अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मिले बेहतर सुविधाएं-अपर कलेक्टर 

WhatsApp Group Join Now

उपार्जन केन्द्रों में किसानों को मिले बेहतर सुविधाएं-अपर कलेक्टर

 

गेहूं उपार्जन की व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अपर कलेक्टर ने दिए निर्देश

 

अनूपपुर / अपर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार पाण्डेय ने कलेक्ट्रेट स्थित नर्मदा सभागार में बुधवार को रबी विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने खरीदी केंद्रों में उपार्जन की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन केन्द्रों में विद्युत कनेक्शन, कंप्यूटर व्यवस्था, यूपीएस एवं इनवर्टर, किसानों के लिए पेयजल, बैठक व्यवस्था सहित अन्य विभिन्न सुविधाएं, गेहूं की खरीदी हेतु गेहूं की गुणवत्ता सहित शासन द्वारा जारी निर्देशों के अनुरूप गेहूं उपार्जन कार्य किया जाए।

 

बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी, उपायुक्त सहकारिता, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी, कृषि विभाग के अधिकारी, जिला उपार्जन समिति के सदस्य, उपार्जन पर्यवेक्षक, उपार्जन केन्द्र के नोडल अधिकारी, समिति प्रबंधक सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

 

बैठक में अपर कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी उपार्जन केन्द्रों में व्यवस्थित रूप से बैनर लगाया जाए, जिसमें उपार्जन से संबंधित जानकारी लिखी होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि रबी विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जिले में बनाए गए उपार्जन केन्द्रों पर 15 मार्च 2025 से प्रारंभ कर दी गई है, जो 05 मई 2025 तक की जाएगी। उन्होंने कहा कि गेहूं के उपार्जन हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 31 मार्च है। इस संबंध में किसानों को अवगत कराते हुए जल्द से जल्द पंजीयन कराने हेतु किसानों को प्रेरित करें।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment