गेहूं के विक्रय हेतु किसान 31 मार्च तक करा सकते हैं पंजीयन
अनूपपुर 4 मार्च 2025/ रबी विपणन वर्ष 2025-26 में गेहूं के विक्रय हेतु पंजीयन कार्य जिले में 20 जनवरी 2025 से किया जा रहा है, जो 31 मार्च 2025 तक किया जाएगा।
पंजीयन हेतु तहसील पुष्पराजगढ़ अंतर्गत आ.जा. सेवा सह.समिति राजेन्द्रग्राम, आ.जा.सेवा सह.समिति बेनीबारी, आ.जा.सेवा सह. समिति जैतहरी, आ.जा.सेवा सह.समिति मझगवां (फुनगा) के फुनगा, आ.जा.सेवा सह. समिति दुलहरा, आ.जा. सेवा सह. समिति अनूपपुर, आ.जा. सेवा सह. समिति पसान के कोतमा तथा आ.जा. सेवा सह. समिति बिजुरी के निगवानी में पंजीयन केन्द्र बनाया गया है।
इन पंजीयन केन्द्रों में किसान अपना निःशुल्क पंजीयन करा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अनूपपुर जिले में ऑनलाईन सेन्टर भी खुले हैं, जिनमें कॉमन सर्विस सेन्टर मझगवां, कॉमन सर्विस सेन्टर बोड़री, कॉमन सर्विस सेन्टर बुढ़ानपुर, एमपी ऑनलाईन कियोस्क जैतहरी, एमपी ऑनलाईन कियोस्क पसला, कॉमन सर्विस सेन्टर ताराडांड़, एमपी ऑनलाईन कियोस्क मेड़ियारास, कॉमन सर्विस सेन्टर दुलहरा, कॉमन सर्विस सेन्टर पोंड़ी, साइबर कैफे अनूपपुर, एमपी ऑनलाईन कियोस्क पिपरिया, एमपी ऑनलाईन कियोस्क पटनाकला, कॉमन सर्विस सेन्टर पिपरिया, कॉमन सर्विस सेन्टर कोंड़ा, एमपी ऑनलाईन कियोस्क गोहन्ड्रा, एमपी ऑनलाईन कियोस्क देवरी, कॉमन सर्विस सेन्टर सकरा, कॉमन सर्विस सेन्टर छिड़मिड़ी तथा कॉमन सर्विस सेन्टर भाद शामिल हैं। ऑनलाईन सेन्टर में किसान 50 रुपये का शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं।