अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

उद्यानिकी गतिविधि के माध्यम से आर्थिक समृद्ध बने कृषक- विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह

WhatsApp Group Join Now

उद्यानिकी गतिविधि के माध्यम से आर्थिक समृद्ध बने कृषक- विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह

 

वाटर शेड योजना के तहत टमाटर उत्पादन के हितग्राहियों का प्रशिक्षण सम्पन्न

 

अनूपपुर 3 मार्च 2025/ जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम पंचायत गिरारी खुर्द में आज प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना-वाटर शेड विकास के तहत उत्पादन प्रणाली मद अन्तर्गत सब्जी/टमाटर की खेती संबंधी चयनित हितग्राहियों को प्रशिक्षण एवं सामग्री वितरण का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुन्देलाल सिंह मार्काे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक पुष्पराजगढ़ श्री फुंदेलाल सिंह ने कहा कि टमाटर और सब्जी उत्पादन के तकनीकी ज्ञान के आधार पर कृषक उद्यानिकी गतिविधियो को बढ़ावा दे उन्नत उद्यानिकी आत्मनिर्भरता के लिए आवश्यक है उन्होंने कहा कि पुष्पराजगढ़ में टमाटर का उत्पादन बहुतायत होता है जिसका खाद्य प्रसंस्करण कर कृषक आर्थिक समृद्धि कर सकते हैं।

 

इस अवसर पर जनपद सदस्य श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, पूर्व जनपद उपाध्यक्ष श्री संतोष पाण्डेय, सहायक संचालक उद्यानिकी श्री सुभाष श्रीवास्तव, जिला वाटरशेड परियोजना अधिकारी श्री राजेन्द्र कोसरिया तथा जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री गणेश पाण्डेय एवं उद्यानिकी विभाग तथा वाटरशेड के विकासखण्ड समन्वयक, उपयंत्री, श्री कुसराम सिंह, श्री आर्मो, श्री सुभाष सिंह, श्री भोला सिंह सहित ग्राम पंचायतों के सरपंच उपस्थित थे।

 

कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केन्द्र अमरकंटक से कृषि वैज्ञानिक डॉ. आर. पी. पाण्डेय एवं डॉ. संदीप चौहान द्वारा टमाटर के उत्पादन संबंधी प्रशिक्षण कृषकों को दिया गया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment