सहकारी समिति में खाद वितरण को लेकर किसान ने की शिकायत…
[ शैलेंद्र जोशी ]
मध्यप्रदेश के धार जिले से एक बड़ा मामला सामने आया है जहाँ एक किसान ने आदिवासी जाति सेवा सहकारी समिति, मर्यादित चंद्रपुरा पर खाद वितरण में गड़बड़ी और भेदभाव का आरोप लगाया है। पीड़ित किसान लाखनसिंह सोलंकी ने इसकी शिकायत प्रशासन से करते हुए संबंधित संस्था के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है।
ग्राम जलवाय, तहसील पीथमपुर निवासी लाखन सिंह सोलंकी ने अपने आवेदन में बताया है कि संस्था द्वारा खाद वितरण के समय उसे और उसके परिवार को बार-बार अनदेखा किया गया। इतना ही नहीं, शिकायत के अनुसार संस्था के प्रतिनिधि शुभाष खाती द्वारा गाली-गलौच और धमकाने जैसी हरकतें की गईं। किसान का कहना है कि खाद वितरण में न सिर्फ पारदर्शिता की कमी है, बल्कि कुछ किसानों से कथित रूप से 5-5 हजार रुपए वसूले जाने का भी आरोप है। वहीं, शासन द्वारा तय दरों पर खाद नहीं मिलने से किसान परेशान हैं।
बाइट
लाखन सिंह सोलंकी किसान
शिकायत में यह भी उल्लेख है कि पूर्व में भी किसान को शासन हित में सहायता राशि दी गई थी, लेकिन इस बार संस्था के रवैये से परेशान होकर उसने उच्च अधिकारियों से कार्रवाई की गुहार लगाई है।
अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस शिकायत पर क्या कार्रवाई करता है और क्या दोषी पाए गए लोगों के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जाएगा या नहीं। फिलहाल, किसान न्याय की आस में प्रशासनिक दरवाजों पर दस्तक दे रहा है…..