अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

श्री ओसारी के सेवानिवृत्त होने पर किया बिदाई समारोह आयोजित

WhatsApp Group Join Now

श्री ओसारी के सेवानिवृत्त होने पर किया बिदाई समारोह आयोजित

आगर मालवा /आगर जिला जेल अधीक्षक जी एल ओसारी के सेवानिवृत्ति होने पर बिदाई समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती प्रति यादव एसपी विनोद कुमार सिंह एसडीएम मिलिन्द ढोके,एसडीओ पी मोतीलाल कुशवाहा, उज्जैन केंद्रीय जेल अधीक्षक मनोज साहू ने समारोह में सम्मिलित होकर आशीर्वचन दिए ।

श्री ओसारी ने अपने 41 वर्ष के कार्यकाल में आगर सहित विभिन्न जेलों में सेवा दी।

सेवानिवृत्त होने पर अधिकारियों,जेल कर्मचारियों सहित सामाजिक कार्यकर्ता आबिद मेव,राजू मेव ने भी स्वागत सम्मान कर बिदाई दी।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment