अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विकास से दूर कोतमा के कई सड़क मार्ग एवं वार्ड,अध्यक्ष उपाध्यक्ष सोशल मीडिया में लूट रहे वहवाही नगर के मुख्य मार्गो की सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढे,यह कैसा विकास..?

विकास से दूर कोतमा के कई सड़क मार्ग एवं वार्ड,अध्यक्ष उपाध्यक्ष सोशल मीडिया में लूट रहे वहवाही

नगर के मुख्य मार्गो की सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढे,यह कैसा विकास..?

कोतमा नगर में आने जाने वाले राहगीरों को सड़क खराब होने के कारण होती है कई परेशानियां,दुर्घटनाओं से भरा सफर तय करने को मजबूर हो रहे राहगीर

कोतमा- प्रदेश सरकार भले ही प्रदेश के अंतिम छोर तक विकास के दावे करती हो लेकिन कुछ शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक की करोड़ों रुपये से बनीं सड़कें टूट गई हैं, जिससे इन सड़कों में जगह-जगह गड्ढे बन गए हैं। इससे इन सड़कों से गुजरने वाले हजारों वाहन चालकों को आवागमन में परेशानी होने लगी है। लोग जान जोखिम में डालकर वाहन चलाने को मजबूर हैं।शहरी क्षेत्र में जगह-जगह उखड़ी पड़ी सड़कों तक को ठीक नहीं करवाया जा रहा। ऐसे में ग्रामीण क्षेत्र के मार्गों का सहज की अंदाजा लगाया जा सकता है। ग्रामीण क्षेत्रों के संपर्क मार्गों पर सफर कष्टदायक हो रहा है।भले मध्य प्रदेश की सरकार अपनी डबल इंजन की सरकार होने के साथ प्रदेश के आखिरी छोर तक विकास की बात करती हो लेकिन आज भी जमीनों से विकास गायब है।

कोतमा नगर को जोड़ने वाली सड़कों की हालत खस्ता –

भालूमाड़ा से कोतमा को जोड़ने वाली सड़क की हालत खस्ता हो चुकी है,सड़क निर्माण को लेकर कई बार स्थानीय लोगों ने धरना प्रदर्शन तक किया लेकिन हालत जस की तस बनी हुई हैं।कोतमा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष कुछ लोगों से नगर में वाहवाही लूटने को लेकर इन दिनों चर्चा में हैं जबकि कुछ दिनों पूर्व ही उनकी परिषद के पार्षदों ने उन पर अलग अलग मामलों को लेकर नाराजगी जताई थी।वही कोतमा नगर पालिका परिषद के अधिकारियों का ढुलमुल रवैया सड़कों पर लोगों की जान ले रहा है।नगर के अंदर विभिन्न वार्डों में सड़कों का निर्माण नगर पालिका की ओर से कुछ समय पहले ही करवाया गया था, लेकिन ठेकेदार द्वारा सड़क निर्माण के दौरान लेवल पर ध्यान नहीं रखा गया। बारिश के पानी की निकासी नहीं हो पाने से नगर की अधिकतम सड़कें टूट गईं। नगर में आवागमन के लिए कई मुख्य सड़कें शामिल हैं,जो कई गांवों को जोड़ती हैं लेकिन इसके बाद भी उन सड़कों पर नगर पालिका द्वारा ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

सड़क पर बने गड्ढों में वाहन चलाना हुआ मुश्किल –

नगर की अधिकतर सड़कें कई जगह से टूट चुकी हैं और सड़कों में बड़े बड़े गढ्ढे हो गए हैं। कई स्थानों पर तो सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे दिखाई दे रहे हैं। यहां से वाहन ले जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। सड़कों की खस्ता हालत के चलते आए दिन लोग चोटिल हो रहे हैं। रात के समय अंधेरे में दुर्घटना होने की आशंका अधिक रहती है। नगर पालिका क्षेत्र को जोड़ने वाली ग्रामीण सड़कों की हालत भी ठीक नहीं है। नगर के कई प्रमुख चौक-चौराहों पर खराब सड़कों के कारण हादसों का खतरा बना रहता है।

यहां सड़कें हैं टूटी –

कोतमा नगर पालिका क्षेत्र की भालूमाड़ा से कोतमा सड़क मार्ग,कोतमा से जमुना सड़क मार्ग एवं जमुना तिराहा,मुखर्जी चौक रोड, लहसुई गांव रोड आदि मार्गों पर काफी गहरे गड्ढे हो गए हैं। इसके साथ ही कोतमा नगर पालिका के वार्ड नंबर 11 में सड़के ही नहीं है।इसके साथ साथ कोतमा को जोड़ने वाली भालूमाड़ा एवं जमुना मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट बंद होने से रात के समय सड़क पर बने गड्ढे में गिरने के कारण हादसा होने का डर बना रहता हैं।गांवों को जोड़ने वाली इस सड़क के न बन पाने से रोजाना सैकड़ों लोग परेशानी झेलते हैं।

अध्यक्ष,उपाध्यक्ष सोशल मीडिया में विकास का पीट रहे ढिंढोरा –

नगर पालिका परिषद कोतमा के उपाध्यक्ष पति बद्री ताम्रकार ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फेसबुक पर फोटो अपलोड करते हुए लिखा कि नगर विकास की श्रृंखला में एक और कदम।नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष,उपाध्यक्ष एवं परिषद के समस्त पदाधिकारियों के प्रयासो से नगर पालिका क्षेत्रांतर्गत वार्ड नं 08 में साहू मोहल्ला पत्तागोदाम से लेकर मंजू मांझी के घर तक डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य प्रगति की ओर। और उक्त कार्य निर्माण कार्य पूर्ण भी हो गया है।लेकिन नगरवासियों का कहना है कि जहां पर सड़क मार्ग निर्माण की आवश्यकता नहीं थी वहां पर नगर पालिक द्वारा वाहवाही लेने के लिए डामर की सड़क का निर्माण करवा दिया गया जबकि वहां पर आर सी सी सड़क पहले ही बनी हुई थी और वह सही हालत में थी।वही नगरवासियों ने बताया कि नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा जहां पर सच में सड़क की जरूरत है वहां पर सड़क का निर्माण नहीं करवाया जा रहा है।और अपनी वाहवाही लूटने के लिए आर सी सी सड़क के ऊपर डामर की सड़क बनवा दी गई और नगर पालिका के उपाध्यक्ष पति ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक में अपलोड कर वाहवाही लूटने का भरपूर प्रयास किया गया।

सालों से गढ्ढों वाली सड़क से गुजर रहे राहगीर –

भालूमाड़ा से कोतमा और जमुना से कोतमा जाने वाली सड़क का हाल भी बदहाल है।नगर पालिका परिषद कोतमा के नए अध्यक्ष ने जबसे अध्यक्ष का पदभार संभाला है तबसे लेकर आज तक सड़क की ओर ध्यान नहीं दिया सिर्फ और सिर्फ सोशल मीडिया और अपने कुछ चहेते लोगों से समाचार पत्रों में अपनी वाहवाही लिखवाते रहे।जबकि इसकी शिकायत कई बार राहगीरों ने फोन के माध्यम से मौखिक रूप से जिम्मेदार अधिकारियों से की है लेकिन आज तक इस ओर किसी ने ध्यान नहीं दिया और आज भी नगरवासी और राहगीर गढ्ढों वाली सड़कों पर गिरकर चोटिल होने को मजबूर हैं।

वार्डवासियों के चक्का जाम करने का भी नहीं दिख रहा असर –

कुछ माह पूर्व वार्ड नं 11 के वार्डवासियों ने शिवसेना के बैनर तले भालूमाड़ा कोतमा मुख्य मार्ग पर सड़क मार्ग बनवाने के लिए चक्का जाम कर धरना प्रदर्शन किया था और मौके पर कोतमा नगर पालिका के अध्यक्ष एवं जिम्मेदार अधिकारियों ने पहुंचकर सड़क मार्ग बनवाने का वादा वार्डवासियों से किया था। लेकिन आज तक इस ओर किसी भी प्रकार की कोई पहल नहीं की गई परिणस्वरूप आज भी वार्ड नं 11 के वार्डवासी सड़क मार्ग बनने की राह देख रहे हैं।वही वार्ड नं 11 के वार्डवासियों का कहना है कि हमारे वार्ड में अधिकांश आबादी आदिवासियों की है और हमारा पार्षद भी आदिवासी वर्ग का है।ऐसा प्रतीत होता है इसी वजह से हमारे वार्ड की ओर नगर पालिका अध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा किसी भी प्रकार का ध्यान नहीं दिया जाता और न ही कोई निर्माण कार्य करवाया जाता है और आज भी हमारा वार्ड विकास की राह देख रहा है।

कहना है –

धरना प्रदर्शन के कुछ दिन बाद सड़क मार्ग निर्माण कार्य को लेकर मुझे नगर पालिका कोतमा द्वारा जानकारी दी गई थी कि वन विभाग द्वारा NOC जारी नहीं की जा रही हैं,वन विभाग से NOC मिलने के बाद ही निर्माण कार्य कराया जाएगा।

पवन पटेल
संभागीय अध्यक्ष,UBT शिवसेना

कहना है –

जब इस संबंध में नगर पालिका परिषद कोतमा के अध्यक्ष अजय सराफ को फोन लगाकर उनका पक्ष रखना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना उचित नहीं समझा।

कहना है –

वार्ड नं 11 में सड़क मार्ग बनवाने का मामला वन विभाग से काफी दिनों से चल रहा है हमने वन विभाग से अनापत्ति प्रमाण पत्र मांगा है,जैसे ही अनापत्ति प्रमाण पत्र मिल जाता हैं निर्माण कार्य कराया जाएगा।

प्रदीप झारिया
मुख्य नगर पालिका अधिकारी,कोतमा

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV