अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सरईकापा में हनुमान जन्मोत्सव की धूम: जागरण में पहुँचे प्रसिद्ध गायक संदीप शिवहरे व गायिका हिना सिंह

WhatsApp Group Join Now

सरईकापा में हनुमान जन्मोत्सव की धूम:
जागरण में पहुँचे प्रसिद्ध गायक संदीप शिवहरे व गायिका हिना सिंह

विजय तिवारी

सरईकापा।ग्राम पंचायत सरईकापा हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शनिवार को भव्य भण्डारा व रविवार को रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। जागरण से पूर्व भण्डारे सुंदर कांड पाठ, हनुमान चालीसा व हवन-पूजन किया गया। पंचायत में शनिवार व रविवार रात दो दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इस अवसर पर गायक संदीप शिवहरे व हिना सिंह
के म्यूजिशियन ग्रुप द्वारा रात्रि जागरण के दौरान भजन,कीर्तन के साथ पंजाब की तर्ज पर श्री हनुमान जी,देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तृत की गयी। आकर्षक तरीके से सजाया गया श्री हनुमानजी महाराज का मंदिर व पण्डाल लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
इस अवसर अपर कलेक्टर – सरोधन सिंह, जनपद सीईओ सोहागपुर मुद्रिका सिंह, सहायक आयुक्त आनंन्द राय सिन्हा, योजना अधिकारी डीजे अहिरवार , जिला कांग्रेस कार्यवाहक अध्यक्ष बलमीत सिंह खनूजा, भाजपा जिला पंचायत सदस्य जगन्नाथ शर्मा, भजापा खैरहा मण्डल अध्यक्ष विपुल सिंह, अजीत शुम्ला सहित गाँव के ही गणमान्य नागरिक उपस्थित उपस्थित थे।
कार्यक्रम व मंदिर के अध्यक्ष – भूपेन्द्र मिश्रा,कार्यक्रम संयोजक – ईश्वर सिंह मरावी ने आयोजन समिति व ग्रामीणों का आभार व्यक्त किया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment

05:41