स्टेशन पहुंच मार्ग पर जानलेवा गड्ढा गंदगी से पटी नालिया यात्रियों को हो रही है सुविधा
कोतमा रेलवे स्टेशन परिसर में पिछले कई दिनों से निर्मित हुए जानलेवा गड्ढे व जर्जर सड़कों के कारण यात्रियों को आए दिन भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रेल यात्रियों ने बताया कि रेलवे ब्रिज के पास ही बीच रोड में बडा गड्ढे रोड टूट जाने से बन गया है जिसमें गिरकर प्रतिदिन लोग चोटिल हो रहे है। जल्द ही उक्त गड्ढे को नहीं भरा गया तो निकट भविष्य में कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इसी प्रकार रेलवे स्टेशन परिसर में बनी सड़क पूरी तरह से जर्जर वह गड्ढों में तब्दील हो गई है। स्टेशन आने वाले यात्री मुसीबत भरी यात्रा सफर करने को मजबूर हैं।
रेलवे स्टेशन के चारों ओर अवस्था का अलम है। स्टेशन के अंदर निर्मित नालियां भी गंदगी से पटी पड़ी है जो कि जाम होने के कारण व सफाई के अभाव में बजबजा रही हैं। नालियों से उठने वाली दुर्गंध के कारण यात्री शर्मसार होते हैं व मुंह,नाक में कपड़ा रखकर ट्रेन की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। यात्रियों का कहना है कि स्टेशन प्रबंधन द्वारा समस्या को लेकर ध्यान नहीं दिया जाता।