पनपथा रेंज में जंगल गश्ती के दौरान पकड़ा गया संदिग्ध, पूर्व चौकीदार फैला रहा झूठी अफवाहें
मामला (पनपथा रेंज)
पार्क क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले घने जंगलों में गश्ती के दौरान वन विभाग की टीम को एक संदिग्ध व्यक्ति महुआ बीनते हुए मिला। उसके पास एक टंगिया भी पाया गया। जब उसे रोका गया और पूछताछ की गई, तो वह मौके से भाग निकला। बाद में जांच में पता चला कि वह व्यक्ति पूर्व में चौकीदार के पद पर कार्यरत रह चुका है और हाल ही में 60 वर्ष की सेवा पूरी कर चुका है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति अब बिना किसी आधिकारिक जिम्मेदारी के, वन क्षेत्र में स्वतंत्र रूप से घूम रहा है और वन विभाग के कर्मचारियों पर झूठा दबाव बनाने की कोशिश कर रहा है। इतना ही नहीं, वह क्षेत्र में भ्रम फैला रहा है कि उसे वन विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है, जबकि हकीकत यह है कि वह बिना अनुमति जंगल में प्रवेश कर रहा था, जो कि पूरी तरह से नियमों के विरुद्ध है
वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पार्क क्षेत्र एक संरक्षित क्षेत्र है, जहाँ बिना अनुमति किसी भी प्रकार की गतिविधि पूरी तरह वर्जित है। संदिग्ध की गतिविधियों पर पहले से ही निगरानी रखी जा रही थी और अब उसके खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है
वन परिक्षेत्र अधिकारी ने स्पष्ट किया कि विभाग किसी के साथ अन्याय नहीं कर रहा है, लेकिन कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे, चाहे वह पूर्व कर्मचारी ही क्यों न हो
स्थानीय निवासियों से की गई अपील
वन विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और यदि किसी को संदिग्ध गतिविधियाँ नजर आती हैं, तो तत्काल विभाग को सूचित करें