अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलरी शाप में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने कर्नाटक से लिया हिरासत में

फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर ज्वेलरी शाप में धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

मनेन्द्रगढ़ पुलिस ने कर्नाटक से लिया हिरासत में

मनेन्द्रगढ़। फर्जी इनकम टैक्स अधिकारी बनकर धोखाधड़ी करने वाले आरोपी को पुलिस ने कर्नाटक से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है वहीं आरोपी ने भी अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी राहुल अग्रवाल संचालक अम्बिका ज्वेलर्स के
द्वारा एक लिखित आवेदन पत्र सिटी कोतवाली थाना मनेन्द्रगढ़ में दिया गया था कि 7 मार्च 2024 को दोपहर में एक व्यक्ति आयकर विभाग अम्बिकापुर का अधिकारी बताकर एक सोने का चैन जिसका वजन 23. 93 ग्राम और चांदी की एक मूर्ति कुल कीमत 167616 रूपये का फर्जी भुगतान का मैसेज दिखाकर धोखाधड़ी कर
ले गया है

प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। लगातार आरोपी का विभिन्न जिलो और राज्यो से सम्पर्क कर पतासाजी किया जा रहा था। इस दौरान पता चला कि थाना मनेन्द्रगढ़ की घटना से
मिलती जुलती घटना थाना गुना जिला गुना मध्यप्रदेश और थाना कवीरधाम जिला कबीरधाम छत्तीसगढ़ में भी घटना
घटित की गई है। प्रकरण का एक आरोपी विशाल आर एन नीलंगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वर जिला कवीरधाम छत्तीसगढ़ में था जिसे अन्य घटना में जिला जेल गुना भेजा गया है। थाना मनेन्द्रगढ़ के अपराध में
ज्वेलरी शाप से प्राप्त सी. सी. टी. व्ही. फुटेज को सम्बधित जेल में भेजने पर पहचान किया गया कि यही आरोपी थाना मनेन्द्रगढ़ में अपराध घटित किया है

सूचना पर वरिष्ठ अधिकारी पुलिस
महानिरीक्षक अंकित गर्ग सरगुजा रेंज सरगुजा और पुलिस अधीक्षक चन्द्रमोहन
सिंह जिला एमसीबी के निर्देशन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अशोक वाडेगांवकर, एसडीओपी
ए. टोप्पो मनेन्द्रगढ़ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। विशेष टीम के द्वारा प्रोडक्शन वारण्ट जारी कराकर जिला जेल कबीरधाम छत्तीसगढ़ से थाना मनेन्द्रगढ़ लाकर आरोपी विशाल आर एन
नीलंगे उर्फ दीपेन्द्र उर्फ दीपेन्द्र महेश्वरी को प्रोडक्शन वारण्ट के साथ न्यायालय में पेश किया गया। माननीय न्यायालय की अनुमति प्राप्त होने पर औपचारिक गिरफ्तारी की गई एवं पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर आरोपी से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर अपराध घटित करना स्वीकार करने पर आरोपी से ज्वेलरी शाप में ठगी
के एक नग सोने का चेन एवं एक नाग चांदी का मूर्ति, कुल जुमला 1,67,616 /- रूपये को बरामद किया गया है। आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी सुनील तिवारी, सउनि विपिन मिंज, आरक्षक संजय कांत, दुबेन्द्र
यादव का सराहनीय योगदान रहा।

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV