खजुरी में अवैध मदिरा विक्रेताओं के विरुद्ध आबकारी विभाग की कार्यवाही
कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी के निर्देशानुसार एवं जिला आबकारी अधिकारी संतोष सिंह कुशवाह के मार्गदर्शन में थाना कोतवाली सीधी के अंतर्गत ग्राम खजुरी में अवैध मदिरा विक्रेताओं के खिलाफ सघन कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग ने दबिश देते हुए जग्यभान पाल (पिता रामलाल पाल) के रिहायसी मकान/दुकान से 23 पाव देशी प्लेन मदिरा बरामद की। इस मामले में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) क के तहत प्रकरण दर्ज किया गया।
साथ ही, खजुरी मॉडल स्कूल के सामने स्थित मकान में तलाशी भी ली गई, लेकिन वहां कोई अवैध मदिरा या मादक पदार्थ नहीं मिला।
कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक श्रीमती अंजली मिश्रा, मुख्य आरक्षक श्यामबहादुर सिंह बघेल, एवं नगर सैनिक यज्ञसेन द्विवेदी, अशोक तिवारी और धनेश्वर सिंह


















