छठ महापर्व पर रामनगर पुलिस की मिसाल — गुमशुदा युवती सकुशल मिली, परिवार ने जताया आभार
अनूपपुर। छठ महापर्व के पावन अवसर पर थाना रामनगर पुलिस ने मानवता और जिम्मेदारी की मिसाल पेश की है। पुलिस अधीक्षक श्री मोती उर रहमान के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तथा एसडीओपी कोतमा के मार्गदर्शन में चल रहे गुमशुदा व्यक्तियों की तलाश अभियान के तहत रामनगर पुलिस ने एक गुमशुदा युवती को सकुशल बरामद किया है
प्राप्त जानकारी के अनुसार, थाना रामनगर में दिनांक 15 अक्टूबर 2025 को फरियादी की शिकायत पर गुम इंसान क्रमांक 54/25 दर्ज किया गया था। रिपोर्ट में ग्राम कुहका निवासी तेजवती सिंह (परिवर्तित नाम), उम्र 18 वर्ष के लापता होने की सूचना दी गई थी
थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में गठित पुलिस टीम — प्रधान आरक्षक हरीश डहेरिया एवं आरक्षक मुमताज खान ने लगातार प्रयास और सतत खोजबीन के बाद 27 अक्टूबर 2025 को गुमशुदा युवती तेजस्वनी पनिका को सकुशल दस्तयाब कर लिया
पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही पूर्ण करने के उपरांत युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। परिवारजनों ने पुलिस टीम का आभार जताते हुए कहा कि, “छठ के इस शुभ अवसर पर हमारी बेटी का लौट आना हमारे लिए सबसे बड़ा प्रसाद है
स्थानीय नागरिकों ने भी थाना रामनगर पुलिस की तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे प्रयासों से पुलिस पर आमजन का विश्वास और मजबूत होता है


















