डिजिटल मीडिया का लाभ सभी तक पहुंचे इसका सभी को करना चाहिए प्रयास: प्रो के जी सुरेश
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय भोपाल के पूर्व कुलपति प्रो के जी सुरेश ने कहा कि डिजिटल मीडिया के लाभों को समाज के अंतिम आदमी तक पहुंचाने और इसके दुरुपयोग से बचने की आवश्यकता है. उक्त उद्गार उन्होंने पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित विशेष व्याख्यान में मुख्य वक्ता के रूप में व्यक्त किए. उन्होंने एआइ की चर्चा करते हुए कहा कि डिजिटल मीडिया के प्रसार के साथ अच्छे कंटेंट की मांग बढ़ रही है. दुर्भाग्यवश टेक्नोलॉजी पर ज्यादा आश्रित होकर हम अपनी रचनात्मकता से समझौता कर रहे हैं
इससे मौलिकता का क्षरण हो रहा है जिसे रोकना जरूरी है. रि इमेजिंनिंग मीडिया एजुकेशन इन डिजिटल एरा विषय पर बोलते हुए प्रो सुरेश ने कहा कि आज मीडिया एजुकेशन को डिजिटल मीडिया में उपलब्ध अवसरों का लाभ उठाने के लिए आवश्यक कौशल को पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाना होगा. उन्होंने कहा कि आज मीडिया के सकारात्मक उपयोग के लिए मीडिया शिक्षा को स्कूल लेवल से ही आरंभ करना समय की मांग है क्योंकि नए मीडिया ने व्यक्ति और समाज को गतिशीलता दी है
डिजिटल मीडिया ने नए अवसर बनाए हैं जिनके अनुरूप विद्यार्थियों को प्रशिक्षित करने की जरूरत है. प्रो सुरेश ने डीपफेक, मिस इंफॉर्मेशन और इससे जुड़ी समस्याओं पर भी प्रकाश डाला. व्याख्यान में अतिथियों का स्वागत करते हुए संकाय प्रमुख प्रो राघवेंद्र मिश्रा ने डिजिटल मीडिया और बदलते मीडिया एजुकेशन पर प्रकाश डाला. ग्लोबल मीडिया एजुकेशन कौन्सिल के सहयोग से आयोजित कार्यक्रम पत्रकारिता एवं जनसंचार सभागार में संपन्न हुआ जिसमें श्री राजेंद्र चुघ, शशांक द्विवेदी, हरिश्चंद्र विश्वकर्मा, विवेक नेमा आदि और विद्यार्थियों और शोधार्थियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. संचालन कीर्ति किरण और धन्यवाद ज्ञापन डॉ वसु चौधरी ने किया