अभी तो ठीक से बारिश भी नहीं हुई, इससे पहले ही तालाब बनी सड़कें, शिकायतों के बाद भी आंख मूंद कर बैठे जिम्मेदार
बहराइच. नई बस्ती के मोहल्ले में बिना बारिश के नालियां ओवरफ्लो हो गई हैं. नाली का गंदा पानी सड़क पर बह रहा है. जिससे लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इसके बाद भी नगर पालिका प्रशासन की आंख बंद हैं. शहर में जल निकासी के लिए बनाई गई नालियों की सफाई न होने से नालियां बंद हो गई है.
स्थानीय लोगों ने इस समस्या को लेकर नगर पालिका प्रशासन को कई बार शिकायत पत्र देकर मामला को अवगत कराया. उसके बावजूद नगर पालिका की तरफ से कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है.
मामला नई बस्ती चांदमारी बक्शीपुरा चमारनपुरवा में नालियों की सफाई नहीं होने से मोहल्ले की मुख्य गलियों में गंदा पानी जमा है. गंदा पानी जमा होने से यहां से निकलने वाले लोगों को काफी परेशान होना पड़ रहा है. कई घरों के लोगों को तो गंदे पानी से ही निकलना पड़ रहा है।