अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

उमरिया जिला में बोरवेल प्रतिबंध के बाद भी बोरिंग सपोर्टर वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

WhatsApp Group Join Now

उमरिया जिला में बोरवेल प्रतिबंध के बाद भी बोरिंग सपोर्टर वाहन ने साइकिल सवार वृद्ध को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

मानपुर। शुक्रवार को बोर खनन पर वैन लगाए जाने के बाद एक बेलगाम बोरिंग सपोर्टर वाहन ने सड़क पर साइकिल से जा रहे वृद्ध को टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया

घटना मानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सिगुड़ी मोड़ के सद्गुरु राइस मिल पास की है, जहां विश्वनाथ पिता दुन्ना बैगा (उम्र लगभग 65 वर्ष), निवासी सिगुड़ी, रोजमर्रा के कार्य से साइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान बेकाबू होकर आई बोरिंग सपोर्टर वाहन ने उन्हें पीछे से जोरदार टक्कर मार दी

घटना के बाद घायल वृद्ध को तत्काल मानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उमरिया जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है

हादसे के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया, लेकिन मानपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए बोरिंग सपोर्टर वाहन को जब्त कर सुरक्षित खड़ा करवा दिया है। वाहन में उस समय कुछ लेबर भी सवार थे, जिन्हें पुलिस द्वारा पूछताछ के लिए थाने लाया गया है

पुलिस द्वारा वाहन और घटना से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है, वहीं वृद्ध के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment