अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एटक

WhatsApp Group Join Now

कर्मचारियों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी एटक

पूर्व योजना अनुसार बीते कल दिन कुसमुण्डा परियोजना MTK-01, सेफ्टी विभाग (स्टोर) एवं E&M विभाग इलेक्ट्रीकल सेक्शन में सुबह 8:30 बजे जनरल पाली में संयुक्त कोयला मजदूर संघ (एटक), कुसमुण्डा क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष कामरेड बी.एल. महंत (राजवीर) के नेतृत्व में एटक यूनियन की टीम ने विजिट किया, कार्यरत कर्मचारियों से मिलकर उनकी परेशानी सुनी

उक्त विजिट में क्षेत्रीय सचिव का. अजीत कुमार सिंह, पूर्व क्षेत्रीय अध्यक्ष का. बीरेंद्र टंडन, क्षेत्रीय कल्याण समिति के सदस्य का. नरेश साहू, क्षेत्रीय संयुक्त सचिव का. सियाराम साहू, क्षेत्रीय खान सुरक्षा समिति के सदस्य का. विनय कुमार स्वर्णकार, क्षेत्रीय आवास आबंटन समिति के सदस्य का. भूपेंद्र मेहर, क्षेत्रीय स्पोर्ट कमेटी के सदस्य का. सौरभ पटेल, कुसमुण्डा परियोजना के अध्यक्ष का. महेंद्रपाल यादव, सचिव का. महावीर पटेल, कार्यकारी अध्यक्ष का. मंतोष कुमार, उपाध्यक्ष का. सूर्यनारायण पाल, पिट सेफ्टी कमेटी के सदस्य का. बेदराम सहित का. संजय कुमार गुप्ता, का. मोहन नारायण पाल, का. दिलचंद, का. मो. कलाम, का. निमिष सिंह एवं का. गुलशा दास वैष्णव मुख्य रूप से उपस्थित रहे

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment