रतलाम में मनरेगा अधिकारी को 15 हजार रुपए की घूस लेते EOW ने दबोचा
मध्य प्रदेश में सरकारी दफ्तरों में अधिकारी और कर्मचारियों के बीच रिश्वतखोरी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। लगातार लोकायुक्त और EOW की टीम घूसखोर भ्रष्ट कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। बावजूद इसके वे अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं। ताजा मामला रतलाम और टीकमगढ़ जिले से सामने आया है। जहां EOW और लोकायुक्त की टीम ने कार्रवाई करते हुए मनरेगा अधिकारी और सचिव को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
रतलाम। रतलाम जिले में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम यानी की मनरेगा के एक अधिकारी को 15,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया। यह कार्रवाई आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के अधिकारियों द्वारा शुक्रवार को आलोट कस्बे में की गई।