- एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र ने सीएसआर अंतर्गत “एसईसीएल के सुश्रुत” परियोजना के
तहत निःशुल्क आवासीय नीट (NEET) कोचिंग के लिए प्रवेश परीक्षा का किया आयोजन
पिछले वर्ष की भाँति, एसईसीएल अपने निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) पहल, “एसईसीएल के सुश्रुत” परियोजना के तहत कक्षा 12वीं में उत्तीर्ण छात्र/ छात्राओं को निःशुल्क आवासीय मेडिकल कोचिंग प्रदान करने जा रहा है । इस परियोजना के तहत एसईसीएल द्वारा छात्र/ छात्राओं को राष्ट्रीय मेडिकल प्रवेश परीक्षा – नीट की तैयारी में मदद करने के लिए निःशुल्क मार्गदर्शन और कोचिंग दी जाएगी।
इसके अंतर्गत परियोजना प्रभावित परिवारों और कोयला खदान के आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के बच्चे निःशुल्क कोचिंग प्राप्त करने के लिए दिनाँक 05.10.2024 से 19.10.2024 तक ऑनलाइन आवेदन जमा कर सकते थे । इन बच्चों को चयन करने के लिए दिनाँक 20.10.2024 को केंद्रीय विद्यालय, जमुना कॉलरी में सुबह 11.00 बजे से दोपहर 01.00 बजे तक नीट परीक्षा के पैटर्न पर आधारित प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया । जिन अभ्यर्थियों ने दिनाँक 19.10.2024 तक किसी कारणवश आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाये थे, उनके लिए परीक्षा शुरू होने से पूर्व तक परीक्षा केंद्र पर ऑन-द-स्पॉट आवेदन पत्र जमा करने की सुविधा भी उपलब्ध कराई गयी थी । इस परीक्षा के लिए जमुना कोतमा क्षेत्र व अनुपपुर जिले के कुल 20 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया था जिसमे से 15 अभ्यार्थी परीक्षा मे शामिल हुए ।
इस प्रवेश परीक्षा का आयोजन जमुना कोतमा क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री प्रभाकर राम त्रिपाठी के मार्गदर्शन मे सीएसआर नोडल अधिकारी डॉ सतीश कुमार द्वारा केंद्रीय विद्यालय, जमुना कॉलरी में कराया गया । परीक्षा के दौरान महाप्रबंधक के अलावा महाप्रबंधक संचालन श्री अजय कुमार, क्षेत्रीय कार्मिक प्रबन्धक श्री अंशुमन पटनायक एवं सामाग्री प्रबंधन विभाग के स्टाफ ऑफिसर श्री भावेश शिलावट परीक्षा केंद्र का निरीक्षण किये । इस परीक्षा में केंद्रीय विद्यालय, जमुना कॉलरी के प्राचार्य श्री मनोज कुमार केंद्र अधीक्षक थे तथा विद्यालय के शिक्षक श्री अतुल कुमार गुप्ता एवं सुश्री भावना पूरी आंतरिक निरीक्षक थे । बाह्य निरीक्षक के रूप में बिलासपुर से श्री अमित मिश्रा थे । सभी के सहयोग से इस परीक्षा का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ।