अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

सतना रेलवे जंक्शन में यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में टकराया इंजन, डिरेल हुई मालगाड़ी

WhatsApp Group Join Now

सतना रेलवे जंक्शन में यार्ड में खड़ी मालगाड़ी में टकराया इंजन, डिरेल हुई मालगाड़ी

सतना। मध्यप्रदेश के सतन रेलवे जंक्शन पर रविवार शाम को उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक मालगाड़ी से इंजन टकरा गया। इस हादसे में मालगाड़ी डिरेल हो गई। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। यह हादसा शंटिंग के दौरान होना बताया जा रहा है। यार्ड में खड़ी मालगाड़ी से इंजन टकरा गया।

दरअसल घटना उस समय हुई, जब मालगाड़ी की शंटिंग की जा रही थी। आरएनडी-2 में एक मालगाड़ी (बीसीएन वैगन) मैहर की ओर जाने के लिए सिग्नल का इंतजार कर रही थी। शाम 6:10 बजे यार्ड में आरडी-1 से आरडी-4 में मालगाड़ी की शंटिंग चल रही थी। इस दौरान इंजन आरडी-4 लाइन की बजाय आरएनडी-2 लाइन में चला गया।

इंजन ने वहां खड़ी मालगाड़ी के ब्रेकयान को टक्कर मार दी। इंजन की स्पीड कम होने के कारण मालगाड़ी पटरी से नहीं उतरी। घटना के बाद रेलवे कर्मचारियों ने मामला छिपाने का प्रयास किया।

जब यह जानकारी जबलपुर मंडल के रेलवे अधिकारियों तक पहुंची, तब जांच शुरू की गई। रेलवे अधिकारी अब यह पता लगा रहे हैं कि यार्ड या आरआरआई में किसकी गलती से यह हादसा हुआ। यह जांच के बाद ही पता चल सकेगा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment