अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

AC का इस्तेमाल नहीं करेंगे ऊर्जा मंत्री: घर-दफ्तर, बंगले और गाड़ी में भी बंद रखेंगे एसी, पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे प्रद्युम्न तोमर

WhatsApp Group Join Now

AC का इस्तेमाल नहीं करेंगे ऊर्जा मंत्री: घर-दफ्तर, बंगले और गाड़ी में भी बंद रखेंगे एसी, पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे प्रद्युम्न तोमर

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) अपने अनोखे अंदाज के लिए जाने जाते हैं। एक बार फिर वे अपने अनोखे प्रण की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल, ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न तोमर ने एक नया संकल्प लिया है। उन्होंने जून के महीने में एसी (AC) का इस्तेमाल नहीं करने की बात कही है। इस दौरान वे पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे।

 

एमपी के कैबिनेट मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने जून महीने में एसी का इस्तेमाल नहीं करने का प्रण लिया है। वे एक महीने तक गाड़ी, घर, दफ्तर और बंगले पर एसी नहीं चलाएंगे। प्रद्युम्न तोमर जून महीने में पार्क में पंखे के नीचे सोएंगे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, इससे पहले भी ऊर्जा मंत्री बिना प्रेस के कपड़े पहनने का संकल्प ले चुके हैं।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment