संवाददाता भरत रावत
डबरा। ग्राम इटायल में राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त कार्रवाई में 50 लाख रुपये मूल्य की शासकीय भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया गया। यह भूमि डबरा-चीनोर मुख्य मार्ग से सटी हुई थी, जिस पर करीब 3000 वर्ग फीट क्षेत्र में पक्का निर्माण कर अवैध कब्जा किया गया था।
इस कार्रवाई को डबरा तहसीलदार विनीत गोयल, नायब तहसीलदार अनिल नरवरिया और देहात डबरा पुलिस की मौजूदगी में अंजाम दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि राजाराम पुत्र बुद्धराम प्रजापति, निवासी ग्राम इटायल, ने शासकीय भूमि पर अवैध रूप से पक्का मकान बनाकर कब्जा किया था। इस अवैध निर्माण को हटाने के लिए लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थीं, जिसके बाद एसडीएम डबरा के निर्देशानुसार यह कार्रवाई की गई।
तहसीलदार विनीत गोयल ने बताया कि यह भूमि इटायल के सर्वे क्रमांक 1316 पर स्थित थी, और इसकी अनुमानित बाजार कीमत 50 लाख रुपये है। शिकायतों के आधार पर कार्रवाई करते हुए अतिक्रमण हटाया गया और शासकीय भूमि को पुनः कब्जे में लिया गया।