अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

कोतमा बाजार का हटाया गया अतिक्रमण कोतमा और हाईवे चौकी यातायात ने की संयुक्त कार्यवाही

कोतमा बाजार का हटाया गया अतिक्रमण कोतमा और हाईवे चौकी यातायात ने की संयुक्त कार्यवाही

कोतमा पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 25 फरवरी2025 को कोतमा पुलिस एवं यातायात हाईवे चौकी की संयुक्त टीम ने कोतमा के समस्त बाजार में पैदल भ्रमण कर बाजार में व्याप्त अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की साथ ही साथ अनाउंसमेंट कर अतिक्रमण ना करने एवं अतिक्रमण पाए जाने पर चलानी कार्यवाही करने की हिदायत दी कार्यवाही के दौरान थाना प्रभारी सुन्दरेश मरावी एवं हाईवे चौकी प्रभारी सूबेदार विनोद दुबे अपने अपने बल के साथ उपस्थित रहे

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV