अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

दामिनी माइंस के वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र सिंह तोमर के सेवानिवृत्ति होने पर दी गई भावपूर्ण विदाई

WhatsApp Group Join Now

दामिनी माइंस के वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र सिंह तोमर के सेवानिवृत्ति होने पर दी गई भावपूर्ण विदाई

 

साल श्री फल एवं पुष्प माला से किया गया स्वागत, साथियों ने उनके अनुभवों को किया साझा

 

अनूपपुर/ कोयला उद्योग में तीन दशक से अधिक सेवाएं देने वाले एसईसीएल सुहागपुर क्षेत्र की दामिनी माइंस में कार्यरत वरिष्ठ प्रबंधक रविंद्र सिंह तोमर के 31 अक्टूबर 2025 को सेवानिवृत्ति होने पर भावपूर्ण विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने उनके सेवाकल के अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि श्री तोमर ने हमेशा अपने कौशल से उद्योग को सशक्त करने और अधीनस्थों को

सहज व सरल स्वभाव के साथ कार्य क्षेत्र में तटस्थ रहने का जो मार्गदर्शन दिया वह अतुलनीय रहेगा । विदाई समारोह में उनके समधि कमलेश सिंह चंदेल के साथ पहुंचे उनके बड़े भाई अनूपपुर जिले के वरिष्ठ समाज सेवी व शिक्षाविद जितेंद्र सिंह ने कहां की किसी भी विभाग में अपने जीवन का वह अमूल्य समय देकर उसे सशक्त करना व्यक्ति के स्वभाव पर निर्भर करता है और वही स्वभाव समाज एवं कार्य क्षेत्र के लिए प्रेरणादायक होता है रविंद्र सिंह तोमर ने एसईसीएल में उन कठिन परिस्थितियों के समय कोयला उद्योग में सेवाएं प्रारंभ की जब संसाधनों की कमी थी और उत्पादन के लक्ष्य को पूर्ण करना संभव नहीं होता था लेकिन अपनी कार्य कुशलता की बदौलत प्रबंधन से मिली जिम्मेदारी का उन्होंने बखूबी निर्वहन किया आज सेवानिवृत्ति के अवसर पर उनके साथियों ने जो सम्मान दिया है वह उनके जीवन की पूंजी है और ऐसा सम्मान विदाई समारोह के दौरान बहुत ही कम लोगों को मिलता है।

 

ओवरमैन के पद पर हुई पहली नियुक्ति

रविंद्र तोमर ने 1984 में शहडोल पॉलिटेक्निक कॉलेज से माइनिंग डिप्लोमा में प्रवेश लिया और 1987 में उत्तीर्ण किया। इसके बाद 1989 में पीडीपी ट्रेनिंग पाथाखेड़ा से पूर्ण की। उन्हें 24 जनवरी 1991 को पाथाखेड़ा में माइनिंग सरदार/ओवरमैन के रूप में पहली नियुक्ति मिली। अपने लंबे कार्यकाल के दौरान उन्होंने सुहागपुर क्षेत्र की नौगांव माइंस (2006–2010), राजेंद्र माइंस (2010–2016), खैरा माइंस (2016–2019) और दामिनी माइंस (2019–2025) में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

 

समारोह में यह रहे उपस्थित

सेवानिवृत्ति समारोह में खान प्रबंधक राजेश खमरिया, के. सिंह, जयकुमार सिंह, शांतनु शुक्ला, संजय सोनी, अखिलेश मिश्रा, अमनदीप सिंह, मुस्कान त्रिपाठी,एवं रविंद्र सिंह तोमर के समाधि चचाई निवासी कमलेश सिंह चंदेल,मानेन्द्र सिंह गहरवार, जनपद जैतहरी के जनपद सदस्य सत्यनारायण फुक्कू सोनी,रमेश गुप्ता व विभागीय साथी एन.जी. अवस्थी, मुन्ना जायसवाल, भागवत पांडे, संजू सोनी (क्लर्क) तथा अतुल शुक्ला सहित कई अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने श्री तोमर के अनुशासित कार्यशैली, समर्पण और नेतृत्व की सराहना करते हुए उनके स्वस्थ और सुखद जीवन की कामना की।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment