उमरिया जिले के पाली वन क्षेत्र अंतर्गत बेलि ग्राम में हाथियों द्वारा फसल का सत्यानाश
कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया
मंगल बुध की रात हाथियों का एक झुंड बेलि पहुंचा जिसकी सूचना वन विभाग को दिया गया तो वन विभाग द्वारा हाथियों का रेस्क्यू करने के बजाय बिजली विभाग द्वारा गांव की लाइट बंद करवा दी गई अब गांव वालों के सामने दोहरी समस्या आ गई एक तरफ हाथियों का भय दूसरी तरफ अंधेरा नतीजा हाथियों द्वारा गेहूं की फसल को जमकर तबाह किया गया जिसमें अरुण यादव एवं बबलू यादव सहित गांव के अन्य लोगों की फसलों को भारी नुकसान हुआ है जिसके muabaje की गुहार तहसीलदार से ग्राम वासियों ने लगाई फसलों को तबाह करने के बाद हाथियों का झुंड परसोरा होते हुए बांधवगढ़ की जंगल की ओर रवाना हो गए समाचार लिखे जाने तक राजस्व हमला एवं वन विभाग की ओर से कोई कार्यवाही नहीं की गई जंगली जानवरों द्वारा ग्रामीणों की फसल को लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है देखना यह होगा कि शासन प्रशासन द्वारा किसानों को कब तक मदद मिल पाती है