अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

महारत्न कंपनी की साख को पलीता लगाता जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन नगरपालिका के रहमो करम से संचालित विद्युत व्यस्था

WhatsApp Group Join Now

महारत्न कंपनी की साख को पलीता लगाता जमुना कोतमा क्षेत्र का प्रबंधन नगरपालिका के रहमो करम से संचालित विद्युत व्यस्था

जमुना कोतमा ज को क्षेत्र के एच एम एस के क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीकांत शुक्ला ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि महारत्न कंपनी की साख को क्षेत्र का प्रबंधन मटिया मेट करने में तुला हुआ है वैसे तो सारी व्यवस्था पर प्रश्न चिन्ह है लेकिन विकराल गर्मी के आलम में क्षेत्र की विद्युत व्यवस्था का बहुत बुरा हाल है जमुना वर्कशॉप में कंपनी का लिफ्टर 8 माह से ब्रेक डाउन खड़ा है यदि क्षेत्र में कही भी बिजली का ब्रेकडाउन होता है तो ज को क्षेत्र का प्रबंधन नगर पालिका के दरवाजे में लिफ्टर के लिए नाक रगड़ता है चुकी नगरपालिका का भी अपना काम होता है काम से फुरसत होने पर लिफ्टर 4से 6घंटे बाद मिलता है तब तक कामगार या कंपनी का कार्य बाधित रहता है

बड़े खेद के साथ श्रीकान्त शुक्ला ने कहा कि क्षेत्र में सक्रिय कुछ प्रबंधन से जुड़े अधिकारी न सिर्फ महारत्न कंपनी को बदनाम कर रहे है बल्कि क्षेत्र के मुखिया महाप्रबंधक महोदय को भी बदनाम कर रहे है ऐसे निकम्मे अधिकारियों को चुल्लू भर पानी में डूब मरने की आवश्यकता है आज 30 .5.25 को जी ब्लॉक में बिजली का ब्रेक डाउन9.30बजे हुआ और 2 बजे तक इसलिए नहीं बन पाया कि नगरपालिका अपना लिफ्टर किसी वजह से नहीं दे पाया है

क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सख्त लहजे में कहा है कि प्रबंधन को आगाह कराया है कि यदि लिफ्टर को 7 दिवस के अंदर ठीक नही कराया जाता तो को म सभा एचएमएस को मजबूरन महाप्रबंधक का अनिश्चित कालीन के लिए घेराव किया जाएगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी संबंधित विभाग की होगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment