अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

उपकेन्द्र अनूपपुर से निकलने वाले समस्त 33 के.व्ही. फीडर की विद्युत आपूर्ति 05 मार्च को रहेगी अवरुद्ध 

WhatsApp Group Join Now

उपकेन्द्र अनूपपुर से निकलने वाले समस्त 33 के.व्ही. फीडर की विद्युत आपूर्ति 05 मार्च को रहेगी अवरुद्ध

 

अनूपपुर 4 मार्च 2025/ म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमि. अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता ने बताया है कि उप संभाग अनूपपुर अंतर्गत 220 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर में 33 के.व्ही. फीडर के मेन बस साइड आइसोलेटर वाय फेज के नट वोल्ट में हॉट प्वाइंट के मेन्टेनेन्स का कार्य किया जाएगा।

उक्त कार्य के प्रभावी रूप से सम्पादन हेतु 220 के.व्ही. उपकेन्द्र अनूपपुर से निकलने वाले समस्त 33 के.व्ही. फीडर की विद्युत आपूर्ति बुधवार 05 मार्च को प्रातः 8ः00 बजे से प्रातः 11ः00 बजे तक अवरुद्ध रहेगी। कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment