अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विद्युत वितरण केन्द्र जैतहरी अंतर्गत विभिन्न फीडरों में 12, 14 व 15 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी अवरुद्ध 

WhatsApp Group Join Now

विद्युत वितरण केन्द्र जैतहरी अंतर्गत विभिन्न फीडरों में 12, 14 व 15 जून को विद्युत आपूर्ति रहेगी अवरुद्ध

 

अनूपपुर 11 जून 2025/ म.प्र. पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड अनूपपुर के अधीक्षण अभियंता (संचा./संधा.) ने बताया है कि विद्युत वितरण केन्द्र जैतहरी अंतर्गत स्थापित 33/11 के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी, वेंकटनगर, खूंटाटोला एवं चोरभठी से निकलने वाली 11 के.व्ही. फीडरों के विद्युत लाईनों का प्री-मानसून रखरखाव करने हेतु मेन्टेनेंस कार्य किया जाएगा।

इस कार्य के प्रभावी रूप से सम्पादन हेतु 12 जून को सिवनी फीडर अंतर्गत गोधन, पाटन, चोरभठी, उमरिया, सिवनी,

बलबहरा में, 14 जून को पोंड़ी फीडर अंतर्गत सिंघौरा, पोंड़ी, सुलखारी, लहसुना, कपरिया में तथा 15 जून को चोलना/टाउन फीडर अंतर्गत खूंटाटोला, चोलना, कुकुरगोड़ा, पपरौड़ी, छातापटपर, जरियारी में प्रातः 7ः00 बजे से दोपहर 2ः00 बजे तक विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहेगी।

कार्य के अनुसार विद्युत आपूर्ति अवरुद्ध रहने की समयावधि को बढ़ाया या घटाया जा सकता है।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment