---Advertisement---

विद्युत विभाग का टीसी जांच अभियान जारी, अवैध चल रहे मोटर पम्प जब्त

Avatar
By
On:

विद्युत विभाग का टीसी जांच अभियान जारी, अवैध चल रहे मोटर पम्प जब्त

रिपोर्टर हुकुम सिंह

80 उपभोक्ताओं ने मौके पर किया बकाया राशि का भुगतान

म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.क.लि.उमरिया अंतर्गत विभिन्न वितरण केंद्रों में पंप टीसी कनेक्शन की चैकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। इस दौरान दर्जन भर से ज्यादा अवैध कनेक्शन धारियों पर की गई सख्त कार्यवाही । विभाग के भरेवा,मानपुर,करकेली एवं उमरिया ग्रामीण विद्युत वितरण केंद्र अंतर्गत ग्रामों में सघन अवैध मोटर पंप चेकिंग की गई। विभाग के अधीक्षण अभियंता श्री योगेश कुमार उइके जी के मार्गदर्शन एवं कार्यपालन अभियंता श्री अभिषेक कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध मोटर पंप कनेक्शन की सघन चेकिंग हेतु 6 टीम गठित कर वृत्तांतर्गत सभी वितरण केंद्रों में भेजी जा रही है। अवैध चल रहे मोटर पंप पर छापामार कार्यवाही करते हुए पंचनामा बनाने के साथ साथ अवैध रूप से चल रहे मोटर पंप को जब्त भी किया गया एवं उपभोक्ताओं के पंप कनेक्शनों पर बकाया बिलों की राजस्व वसूली भी की जा रही है

106 किसानों ने लिया मौके पर टीसी कनेक्शन

विभाग की सघन चेकिंग अभियान के दौरान विभिन्न वितरण केंद्रों के 106 किसानों ने लिया तत्काल टीसी कनेक्शन एवं 80 किसानों द्वारा अपने बकाया बिल का किया गया भुगतान। इस अभियान का उद्देश्य मुख्य रूप से विद्युत चोरी की रोकथाम है जिससे जरूरतमंद किसानों को पर्याप्त मात्रा में वोल्टेज मिल सके। जिले के सभी किसान मित्रों से आग्रह है कृपया टीसी कनेक्शन लेकर ही अपने मोटर पंप चलावें ताकि इस अप्रिय कार्यवाही से बचा जा सके
जिले में विद्युत विभाग की छापामार कार्यवाही जारी है

Advertisement

स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
pasan
kotma
doomarkachar
bangawa
bijuri
amarkantak
dola
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (9) (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) (1)
स्वतंत्रता दिवस (2)
स्वतंत्रता दिवस (2) (1)
स्वतंत्रता दिवस (3)
स्वतंत्रता दिवस (4)
स्वतंत्रता दिवस (6)
स्वतंत्रता दिवस (5)
स्वतंत्रता दिवस (7)
स्वतंत्रता दिवस (1)
स्वतंत्रता दिवस
स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस pasan kotma doomarkachar bangawa bijuri amarkantak dola स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (9) (1) स्वतंत्रता दिवस स्वतंत्रता दिवस (1) (1) स्वतंत्रता दिवस (2) स्वतंत्रता दिवस (2) (1) स्वतंत्रता दिवस (3) स्वतंत्रता दिवस (4) स्वतंत्रता दिवस (6) स्वतंत्रता दिवस (5) स्वतंत्रता दिवस (7) स्वतंत्रता दिवस (1) स्वतंत्रता दिवस
For Feedback - feedback@koyalanchalnews.in

Related News

Leave a Comment