बिजली विभाग के कर्मचारी से मारपीट, ठेकेदार ने जड़ा थप्पड़, मामला दर्ज
खैरागढ़। खैरागढ़ के साल्हेवारा क्षेत्र में बिजली विभाग के एक कर्मचारी के साथ ठेकेदार और उसके साथियों द्वारा मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिससे क्षेत्र में आक्रोश का माहौल है।
जानकारी के अनुसार, 19 जून की शाम करीब 6:30 बजे छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित में कार्यरत परिचालक (लाइन श्रेणी-3) हरीश राजपूत कंट्रोल रूम के सामने बैठे थे। तभी विभाग में ठेके पर कार्य कर रही पिकअप वाहन के ठेकेदार कर्मवीर सिंह बघेल, उसके साथी पुष्पराज सिंह और ड्राइवर राहुल मानिकपुरी वहां पहुंचे और कर्मचारी से बहस करने लगे।