बिजली कंपनी के मीटर रीडर से मारपीट, लोक अदालत के नोटिस जलाए
संवाददाता भरत रावत दिनांक 6 मार्च 2025
डबरा। सिटी थाना क्षेत्र के लड़ाईया पूरा इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली कंपनी के मीटर रीडर अनंत सिंह पर एक दबंग युवक ने हमला कर दिया। घटना चमेली के मंदिर के पास की है, जहां मीटर रीडर उपभोक्ताओं को नेशनल लोक अदालत के नोटिस बांट रहा था।
इसी दौरान आरोपी दीपक बघेल ने न सिर्फ अनंत सिंह के हाथ से नोटिस छीनकर आग लगा दी, बल्कि उसके साथ मारपीट भी की। बताया जा रहा है कि जब बिजली कंपनी के अधिकारी मौके पर पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें भी धमकाया।
घटना के बाद बिजली कंपनी के कई मीटर रीडर थाने पहुंचे और सुरक्षा की मांग की। सूचना पर सिटी थाना पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी दीपक बघेल को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बाइट:- मीटर रीडर मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी डबरा