ट्रैक्टर से टकराने से बिजली का खंभा टूटा, तीन दिन से ग्रामीण अंधेरे में
रिपोर्टर हरी प्रसाद यादव
कोटमी ग्राम पंचायत धुरवासिन के अंतर्गत ग्राम कोटमी के अहिरान मोहल्ला के तलवाटोला में ट्रैक्टर की टक्कर से बिजली का खंभा टूट गया, जिसके कारण पिछले तीन दिनों से गाँव में बिजली आपूर्ति ठप्प है। इस समस्या की जानकारी मिलने पर क्षेत्रीय पत्रकार और लाइनमैन ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (जेई) से बात करके तुरंत मरम्मत कराने की मांग की है
जानकारी के अनुसार, हादसे के बाद से ही ग्रामीणों को बिजली के बिना गुजारा करना पड़ रहा है, जिससे उनके दैनिक कार्य प्रभावित हो रहे हैं। विद्युत विभाग ने मरम्मत का आश्वासन देते हुए कहा है कि जल्द ही खंभे की मरम्मत कर बिजली आपूर्ति बहाल की जाएगी
स्थानीय निवासियों ने बताया कि इस तरह की घटनाओं के बाद तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि लोगों को लंबे समय तक बिजली कटौती का सामना न करना पड़े। उन्होंने विद्युत विभाग से मांग की है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं का शीघ्र निवारण किया जाए