भाजपा सरकार की ही निर्वाचित जनपद सदस्य शासकीय भूमि पर हुए अतिक्रमण को छोड़ने के लिए अधिकारियों के पास चक्कर लगाने के लिए मजबूर…
धार / मध्यप्रदेश
[शैलेंद्र जोशी ]
पंचायत द्वारा गांव के विकास के लिए शासकीय भूमि पर सामुदायिक शौचालय व आंगनवाड़ी निर्माण की जानी है जिसको लेकर नालछा जनपद सदस्य अतिक्रमण की शिकायत को लेकर कलेक्टर के पास जन सुनवाई में कई बार पहुंच चुकी है
प्राप्त जानकारी के अनुसार नालछा जनपद सदस्य श्रीमती प्रियंका पटेल ने जीरापुरा पंचायत की ग्राम कागदीपुरा में शासकीय भूमि सर्वे न 208 पर कब्जे को लेकर कलेक्टर के पास जन सुनवाई में पहुंची थी उनके अनुसार ग्राम में स्वीकृत सामुदायिक शौचालय व आँगनवाड़ी भवन निर्माण किया जाना है जिस भूमि पर दूसरी पंचायत के कुछ असामाजिक तत्व आरोपी भूरे सिंह पिता राजाराम निवासी गुगली काकलपुरा ने अवैध रूप से शासकीय भूमि पर कब्जा कर रखा है जिसके लिए पंचायत सदस्य और पंचायत की और से कई बार अधिकारियो और कलेक्टर आवेदन दिए गए है इसके बावजूद उक्त अतिक्रमण नहीं हटाया गया है जिसके कारण सरकारी भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है.. उक्त आरोपी ताकत के कब पर गांव के लोगो को धमका कर जबरन शासकीय भूमि पर कब्जा कर रहा है
जनपद सदस्य के द्वारा बताया गया की इसको लेकर गांव के लोगो द्वारा थाने में अपराध भी पंजीबद्ध किया जा चूका है इसके बावजूद आरोपी भूमि से अपना कब्जा नहीं हटा रहा है
बाइट
प्रियंका चंपालाल पटेल, जनपद सदस्य, नालछा