अष्टधातु से निर्मित एकादशमुखी हनुमानजी की प्राण प्रतिष्ठा समारोह संपन्न
भंडारे का आयोजन 6 जून को
अमलाई। नगर परिषद बरगवां के वार्ड क्रमांक 5 स्थित डोंगरिया टोला की पावन सिद्धबाबा पहाड़ी पर 5 जून 2025 को एक भव्य और दिव्य एकादशमुखी श्री हनुमान जी की अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा विधि-विधानपूर्वक संपन्न की गई। ऐतिहासिक आयोजन मारुतिनंदन सेवा समिति के द्वारा संपन्न कराया गया , जो लगातार धार्मिक और सामाजिक कार्यों में सक्रिय रही है।
प्राण प्रतिष्ठा समारोह का शुभारंभ 5 जून को दोपहर 1 बजे से देव पूजन के साथ हुआ। इसके पश्चात मुख्य कार्यक्रम के अंतर्गत प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान संपन्न किया गया, जिसमें वैदिक मंत्रों की गूंज के बीच श्री हनुमान जी की प्राण प्रतिष्ठा कराया गया। कार्यक्रम के अंतिम चरण में हवन और पूर्णाहुति संपन्न हुआ, जिसमें श्रद्धालु आहुति अर्पित कर पुण्य लाभ अर्जित किया
एकादशमुखी हनुमान जी का विशेष महत्व
एकादशमुखी हनुमान जी की प्रतिमा दुर्लभ और अत्यंत प्रभावशाली मानी जाती है। शास्त्रों के अनुसार, एकादशमुख स्वरूप में भगवान हनुमान 11 प्रकार की शक्तियों और रूपों का प्रतिनिधित्व करते हैं, जो भूत-प्रेत बाधा, नकारात्मक ऊर्जा, भय और दुर्भावनाओं का नाश करते हैं। अष्टधातु से निर्मित प्रतिमा का धार्मिक दृष्टि से विशेष महत्व होता है, क्योंकि यह स्थायित्व, ऊर्जा और आभामंडल का प्रतीक होती है।
जनभागीदारी और आस्था का प्रतीक
इस आयोजन को लेकर स्थानीय जनमानस में भारी उत्साह देखा जा गया।स्थानीय श्रद्धालुओं सहित आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में भक्तों ने प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लिया। शुक्रवार 6 जून को श्री एकादशी मुखी हनुमान मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है
मारुतिनंदन सेवा समिति ने समस्त श्रद्धालुजनों, सामाजिक संगठनों और धर्मप्रेमियों से अनुरोध किया है कि वे विशाल भंडारे में उपस्थित होकर भगवान का प्रसाद ग्रहण करें