अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

ईद-उल-अजहा की नमाज ईदगाह में अदा, आपसी भाईचारे का संदेश

By Santosh Chaurasiya

Published on:

WhatsApp Group Join Now

उमरिया जिले के नौरोजाबाद नगर में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ईद-उल-अजहा का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाया गया। नगर के ईदगाह में सुबह 8:30 ईद की विशेष नमाज अदा की गई, जिसमें 300 की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारे का संदेश दिया।

इस अवसर पर नगर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर थाना प्रभारी राजेश चंद्र मिश्रा, तहसीलदार अभयानंद शर्मा सहित थाना बल मौके पर मौजूद रहा। पुलिस प्रशासन की ओर से जगह-जगह निगरानी की गई, जिससे किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना न हो।

नगर में सौहार्दपूर्ण माहौल देखने को मिला, बच्चों में खासा उत्साह नजर आया और त्योहार की रौनक देखते ही बन रही थी।

यह पर्व कुर्बानी और समर्पण का प्रतीक माना जाता है, और नगरवासियों ने इसे शांति व प्रेमपूर्वक मनाकर एक बार फिर एकता की मिसाल पेश की।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment