फैक्ट्री संचालक के घर ईडी का छापा, सुबह 5 बजे ताला तुड़वाकर घुसी टीम
मुरैना। MP ED Raid: मध्य प्रदेश के मुरैना में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापामार कार्रवाई की है। पनीर फैक्ट्री संचालक नरेंद्र मोदी के घर टीम ने दबिश दी। सुबह 5 बजे यह कार्रवाई हुई।
सीहोर में जय श्री गायत्री फूड प्रोडक्ट प्राइवेट लिमिटेड नाम से पनीर फैक्ट्री संचालित होती है। आज सुबह टीम सुरक्षा बल के साथ मुरैना पहुंची और नरेंद्र मोदी के घर पर छापा मारा। साथ ही किसन मोदी के घर भी एक टीम पहुंची है।
बताया जा रहा है कि घर के बाहर ताला लगा था। जिसके बाद दरवाजे का ताला तुड़वाया गया। हालांकि यह रेड क्यों हुई है, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आई है। फिलहाल अधिकारी अंदर दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं।