संभागीय लाठी प्रतियोगिता में अर्जित किया प्रथम स्थान
विजय तिवारी
बरगवा। सोडा फैक्ट्री कास्टिक यूनिक में इंजीनियर के पद पर पैड्स आशीर्वाद मिश्रा की पुत्री प्रतिष्ठा गौतम( बरगवां) जो कि सेवन ओसियन पब्लिक स्कूल की तीसरी कक्षा की छात्रा है। छात्रा ने शहडोल मे आयोजित संभागीय डिवीज़नल लाठी प्रतियोगिता मे अंडर 8 साल मे संभाग मे पहला स्थान प्राप्त कर स्कूल क्षेत्र एवं परिवार का नाम रोशन किया। कु प्रतिष्ठा के दादा रामलखन मिश्रा हाई स्कूल देवहरा में शिक्षक के पद पर पदस्थ हैं
प्रतिष्ठा की सफलता पर कास्टिक सोडा यूनिट के अविनाश कुमार, अरवींद्र शुक्ला ,रामगोपाल उरमालिया, विद्यालय के संचालक राकेश सिंह, रामचरित्र मिश्रा, सतीश मिश्रा, रामनारायण मिश्र, निलेश गुप्ता ,राजेश मिश्रा संजय मिश्रा, सुभाष मिश्रा आदि ने बधाई प्रेषित किया है