खनिज माफिया के आगे बौना हुआ प्रशासन-कलेक्टर के आदेश के बाद भी नहीं हो पाई करोड़ों की वसूली
विजय तिवारी
उमरिया। अवैध उत्खनन और परिवहन को लेकर हमेशा से प्रदेश भर में उमरिया जिला पूर्व से चर्चित रहा है।यहां ताजा मामला भी एक खनिज माफिया से जुड़ा हुआ है जिस पर जिले के तत्कालीन कलेक्टर द्वारा करोड़ों की वसूली का आदेश पारित होने के महीनों बाद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है कि जिलेभर का प्रशासन कथित व्यक्ति के आगे नतमस्तक होकर अपनी किंकर्तव्यविमूढ़ता उजागर कर रहा है, सूत्र बताते हैं कि कि प्रशांत कुमार द्विवेदी के ऊपर बल्हौंड़ उत्खनन विकास समिति के अध्यक्ष के रूप में ग्राम मोहबला तहसील मानपुर में रेत खनिज का अवैध भंडारण करने पर प्रकरण क्रमांक 193/अ-67/ 2019-20 माननीय कलेक्टर महोदय उमरिया के न्यायालय द्वारा पारित आदेश के तहत ₹ 3,54,62,250 (तीन करोड़ चौवन लाख बांसठ हजार दो सौ पचास रुपए) का अर्थदंड अधिरोपित करते हुए तीन दिवस के भीतर उक्त राशि जमा नहीं किए जाने की दशा में बकायादार के नामे की भूमि को मध्यप्रदेश शासन दर्ज कर अंकित करने तहसीलदार मानपुर द्वारा विगत दिनांक 10.2.2025 को एक समानांतर आदेश पारित किया गया था किंतु महीनों बीत जाने के बाद भी आज दिनांक तक ना तो बकायादार द्वारा उत्त राशि जमा की गई न ही जिम्मेदार प्रशासनिक अमले द्वारा इन पर कोई संबंधित कार्रवाई हुई। सूत्रों की माने तो प्रशांत कुमार द्विवेदी पिता भुवनेश्वर द्विवेदी ग्राम बल्हौंड़ द्वारा मप्र सहित दूसरे प्रदेश के रेत माफियाओं से सांठगांठ कर सोन नदी की करोड़ों की सुनहरी रेत का अवैध कारोबार कर बेतहाशा कमाई की है तभी तो ग्राम पंचायत की गरीबी रेखा सूची में इनका नाम दर्ज होने के बाद भी इनकी लाइफ स्टाइल किसी व्हीवि आईपी से कम नहीं ,लग्जरी गाड़ियां, शानदार हवेली ,महंगे कपड़े, क्लासिकल लाइफस्टाइल इनकी जीवन शैली के रूप में देखी जा सकती है इनके द्वारा उक्त अवैध कमाई के जरिए इतनी अकूत संपत्ति अर्जित कर ली गई है कि इन्होंने अपने पूरे घर को सीसीटीवी कैमरों की निगरानी से ढंक रखा है तभी तो गांव की गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगों में शामिल प्रशांत के ठाठ किसी राजे-महाराजे से कम नहीं। जानकारों की माने तो इन्होंने अपने इसी रसूख और अवैध कमाई के चांदी की चंद सिक्कों की खनक से ऊपर से नीचे तक के जिम्मेदारों के मुंह बंद कर रखे हैं और शासन को करोड़ों का चूना लगाकर बाकायदा राजसी ठाठ से बेख़ौफ़ होकर घूम रहे हैं। जिले के जनप्रिय कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन से मामले को संज्ञान में लेते हुए शासन को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाले ऐसे शातिर खनन माफिया पर अविलंब ठोस कार्यवाही किए जाने की जनापेक्षा है
इनका कहना है
मुझे यहां आए अभी 1 महीने हुए हैं यदि ऐसी कोई फाइल पेंडिंग है तो मैं कार्यवाही करता हूं
तहसीलदार मानपुर
जिला उमरिया
इनका कहना है
हमारे द्वारा आदेश निकाला जाता है राजस्व की वसूली एवं कुर्की करना तहसील का काम है
धरनिस जैन कलेक्टर उमरिया