अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अमलाई कालरी स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का त्योहार, चीनी मित्र मंडली के द्वारा रहा आतिशबाजी कि धूम

WhatsApp Group Join Now

अमलाई कालरी स्टेडियम में धूमधाम से मनाया गया दशहरे का त्योहार, चीनी मित्र मंडली के द्वारा रहा आतिशबाजी कि धूम

अनूपपुर l अमलाई कालरी स्टेडियम में विजयदशमी के पावन पर्व पर भव्य दशहरा उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में सोहागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक श्री परांजपे ने रावण दहन कर परंपरा का निर्वहन किया इस अवसर पर नगर परिषद बरगवां अमलाई के वार्ड क्रमांक 07 के पार्षद समाजसेवी पवन चीनी की ओर से भव्य रंग बिरंगी आतिशबाजी का आयोजन किया गया जिसकी चमक से पूरा आसमान रोशन हो उठा।दशहरा पर्व के साथ ही अमलाई कालरी स्टेडियम के प्लेग्राउंड में मेले का भी आयोजन किया गया जिसमें बच्चों के झूले खिलौने की दुकानों, मिठाइयां, चाट पानी पुरी,और अन्य आकर्षक स्टाल लगे मेले में परिवार सहित नगर वासियों एवं आसपास के लोगों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया और पर्व का आनंद उठाया।

मंच पर आसीन मुख्य महाप्रबंधक सहित अन्य अतिथियों का स्वागत शंकर राव बरगट, तरुण रावत ,अमरजीत सिंह, अजय पांडे ,कैलाश गोटिया, वार्ड क्रमांक 9 की पार्षद श्रीमती अर्चना यादव ने पुष्प गुच्छ भेंट कर किया ।

मंच से संबोधित करते हुए मुख्य महाप्रबंधक ने कहा कि यह पर्व आपसी भाईचारे, एकता तथा बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि आप लोगों ने मुझे इस अवसर पर आमंत्रित किया इसके लिए मैं आप सभी का आभारी रहूंगा। कार्यक्रम में नवनीत दुर्गा उत्सव समिति के सदस्य प्रभाकर राव बरगट , चंदन द्विवेदी , विजय कोल, विनोद केवट, रविंद्र तिवारी, अमित सिंह, सोनू रजक, अभि शर्मा पोली, गोविंद उपाध्याय, सावन रजक, आदित्य सिंह अंत में कार्यक्रम का सफल संचालन अजय दाहिया ने किया इस अवसर पर नगर वासी एवं आसपास के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आतिशबाजी व मेले का लुफ्त उठाया।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment