अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मानपुर थाना प्रभारी की बड़ी कार्रवाई: देर रात चेकिंग के दौरान34 नग मवेशी जप्त, हुए तस्करों में मची खलबली

WhatsApp Group Join Now

मानपुर थाना प्रभारी की बड़ी कार्रवाई: देर रात चेकिंग के दौरान34 नग मवेशी जप्त, हुए तस्करों में मची खलबली

कृष्ण कुमार उपाध्याय मानपुर बांधवगढ़ उमरिया

मानपुर: मवेशी तस्करो के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मानपुर थाना प्रभारी ने देर रात चेकिंग अभियान चलाकर तीन वाहनों से भारी मात्रा में मवेशी जप्त किए। जिसमे अशोक लीलैंड की एक गाड़ी जिसका नंबर709 (CG31B8590), पिकअप (UP73A7445) और पिकअप (UP12CT1746) सहित कुल 34 नग मवेशियों को कब्जे में लिया, जिन्हें ठोड़का गोशाला में भेजा गया है

इस कार्रवाई में वाहनों के साथ मवेशी तस्कर एक शाहनवाज खान गिरफ्तार हुआ है एवं अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे हैंऔर उनके खिलाफ मानपुर थाना में मामला दर्ज कर लिया गया है। अचानक हुई इस बड़ी कार्रवाई से मवेशी तस्करों में हड़कंप मच गया है। पुलिस अब तस्करी के इस नेटवर्क की गहन जांच कर रही है और अन्य संलिप्त लोगों की तलाश जारी है

मानपुर पुलिस की इस मुस्तैदी से अवैध मवेशी तस्करी पर कड़ा प्रहार हुआ है, जिससे स्थानीय लोगों में भी संतोष है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि मवेशी तस्करी के खिलाफ ऐसी सख्त कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment