डंपर ने छात्रावास कर्मचारी को कुचला: मौके पर हुई मौत, ड्राइवर फरार, घटना CCTV में कैद
रायसेन। मध्य प्रदेश के रायसेन में डंपर चालक ने एक शख्स को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। यह पूरी घटना पास में लगे सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई है। जिसका वीडियो भी सामने आया है। यह पूरी घटना हाईवे-15 सागर सिलवानी मार्ग के सियरमऊ की है।
जानकारी के मुताबिक, छात्रावास कर्मचारी हल्केवीर रायकवार सड़क किनारे खड़े डंपर चालक से बातचीत कर रहा था। बातचीत करने के बाद जैसे ही हल्केवीर पलटा डंपर चालक ने उसे रौंद दिया। ड्राइवर ने उसे कुचलकर मौके से फरार हो गया। इस घटना में छात्रावास कर्मचारी हल्केवीर की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि हल्केवीर छात्रावास में रसोइये का काम करता था।
स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। हल्केवीर को सिविल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से डंपर की तलाश की जा रही है।