अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

डूमर कछार नगर परिषद में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम किया गयावृक्षारोपण

WhatsApp Group Join Now

डूमर कछार नगर परिषद में विश्व पर्यावरण दिवस पर एक पेड़ मां के नाम किया गयावृक्षारोपण


राजनगर
5 जून विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” के तहत फलदार, शाश्वत ऊर्जा एवं सौंदर्य से आच्छादित पौधरोपण के प्रथम चरण में प्रातः6 बजे से निर्माणाधीन नवीन कार्यालय भवन के आसपास बाउंड्री में पौधों का रोपण किया गया, द्वितीय चरण में 1 बजे एमआरएफ सेंटर में वृक्ष अधिरोपित किए गए।
निकाय के अध्यक्ष एवं जिला योजना समिति के सदस्य डॉ. सुनील कुमार चौरसिया के मुख्य आतिथ्य,परिषद पदाधिकारीगणों की गरिमामयी उपस्थिति एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी के सद्दप्रयास से वृक्षारोपण कार्यक्रम संपन्न हुआ।

उक्त अवसर पर निकाय की अभिनव पहल

सफाई मित्रों को समाज के मुख्य धारा से जोड़ने के विचार से आज निकाय में कार्यरत्त सफाई मित्रों के 9 सपत्नीक जोड़ों से सर्वप्रथम वृक्षारोपण कराया गया। उक्त अवसर पर सभापति रवि सिंह,जितेंद्र चौहान,पार्षद राकेश दिवान, निर्भय नारायण राव
कार्यक्रम में नगर के ज्येष्ठय/श्रेष्ठय समाजसेवियों एवं अधिकारी कर्मचारियों की भूमिका एवं उपस्थिति सराहनीय रही।
आईइसी गतिविधियों में निकाय क्षेत्र में संलग्न सामाजिक संस्था संधान ट्रस्ट ने भी की , ट्रस्ट के कार्यकर्ता जयप्रकाश रवि एवं अरुण चौहान ने भी कार्यक्रम मर सहभागिता की।
कार्यक्रम समापन पश्चात मुख्य नगर पालिका अधिकारी के द्वारा उपस्थितजनों को जलजीरा एवं नीबू रस पिलाकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment