अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

विद्युत फीडर में आवश्यक कार्य होने से ग्राम छुलहा, पिपरिया एवं तहसील फीडर की विद्युत सप्लाई 2 फरवरी को प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 तक रहेगी अवरूद्ध

विद्युत फीडर में आवश्यक कार्य होने से ग्राम छुलहा, पिपरिया एवं तहसील फीडर की विद्युत सप्लाई 2 फरवरी को प्रातः 9:00 से दोपहर 1:00 तक रहेगी अवरूद्ध

 

अनूपपुर 31 जनवरी 2025/ मप्रपूक्षेविविकलिमि के उपसंभाग अनूपपुर क्षेत्र अंतर्गत आर.डी.एस एस अन्तर्गत एमडीपी इन्फा इण्डिया प्रा लिमिटेड द्वारा पिपरिया एजी फीडर में कण्डक्टर खीचने का कार्य किया जाना है।

उक्त कार्य के सम्पादन हेतु 33/11 के.व्ही उपकेन्द्र शान्तिनगर से निकलने वाले 11 के व्ही छुलहा, पिपरिया एवं तहसील फीडर मे 02फरवरी2025 दिन रविवार को समय सुबह 09:00 बजे से दोपहर 01:00 बजे तक विद्युत सप्लाई अवरूद्ध रहेगी। उक्ताशय की जानकारी विद्युत विभाग के अधीक्षण अभियंता संचालन/ संधारण अनूपपुर ने दी है उन्होंने बताया कि कार्य के अनुसार समय बढ़ाया या घटाया जा सकता है

कृपया इस खबर को शेयर कीजिए ।

Leave a Comment

Live TV