अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी: बारिश के चलते मूंग की फसल बर्बाद, खेतों में भरा ढाई फीट तक पानी

WhatsApp Group Join Now

किसानों की मेहनत पर फिरा पानी: बारिश के चलते मूंग की फसल बर्बाद, खेतों में भरा ढाई फीट तक पानी

खातेगांव (देवास). मध्य प्रदेश के देवास जिले में स्थित करोंद माफी गांव के हल्का नंबर 72 के सैकड़ों किसानों की मूंग की फसल में भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है. अन्नदाताओं की मूंग की फसल बुरी तरह से नष्ट हो चुकी है. फसल में करीबन दो-ढाई फीटपानी का भराव हो चूका है. इसी के कारण करीबन 70-80 एकड़ फसल खराब हो चुकी है.

 

किसानों ने बताया कि फसल नुकसान के बाद कोई भी जिम्मेदार अधिकारी सर्वे करने नहीं पहुंचा है. गांव के बाहर सड़क से जुड़ा हुआ छोटे रपटे के कारण किसानों के खेतों में पानी का भराव हर साल होता है. छोटा रपटा होने कारण आवागवन भी बाधित होता है

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment