नशे की हालत में बदमाश मना रहे थे जन्मदिन, रोकने गए पुलिसकर्मियों पर किया हमला
इंदौर. मध्य प्रदेश में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, उनमें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. ताजा मामला इंदौर शहर से सामने आया है. जहां बदमाशों ने एक पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
यह घटना रीजनल पार्क की है. दरअसल, बीती देर रात कुछ युवक रीजनल पार्क में नशे की हालत में बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे थे. स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर जब मौके पर पहुंचकर उन्हें रोकने की कोशिश की गई तो बदमाशों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया.
इस दौरान बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी की पिटाई कर दी. वहीं अब इस घटना ने शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी है.