5 लाख से अधिक की नशीली सामग्री जप्त, 1 गिरफ्तार
210 सीसी कफ सिरफ एवं 47,000 से अधिक नशीली टैबलेट भी जप्त
शहडोल । पुलिस अधीक्षक शहडोल द्वारा अवैध गतिविधियों में संलिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध लगातार कार्यवाही का निर्देश दिया जा रहा है इसी क्रम में ब्यौहारी पुलिस को नशे के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करने में ई है। दिनांक 01 सफलता प्राप्त हुई है। मार्च 2025 को ब्यौहारी पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि संजू गुप्ता उर्फ भइया अपने घर ब्यौहारी में
नशीली कफ सिरप एवं टैबलेट अवैध रूप से बिक्री करने के उद्देश्य से रखा है, सूचना पर थाना प्रभारी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर रेड कार्यवाही हेतु रवाना किया गया। मौके पर पहुंचे तो संजू गुप्ता अपने मकान में उपस्थित मिला जिससे पूछताछ की गई तो उसने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नशे का कारोबार करना बताया।
आरोपी संजू गुप्ता की घर की तलाशी लेने पर प्रत्तिबंधित नशीली आनरेक्स कफ सिरप एवं 47,334 नशीली टैबलेट कीमती करीबन 5,00,000 रूपये मिलीं। जिस पर आरोपी संजू उर्फ
संजीव कुमार गुप्ता पिता रंगलाल गुप्ता निवासी वार्ड क्र. 14 राम मन्दिर मोहल्ला ब्यौहारी के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट एवं म.प्र. ड्रग कन्ट्रोल एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया गया।
उक्त कार्यवाही में धाना प्रभारी ब्यौहारी निरीक्षक अरूण पाण्डेय के नेतृत्व में मोहन पडवार, गया प्रसाद कन्नौजे, नरेन्द्र उपाध्याय, संजय द्विवेदी, अमृत यादव, सुखदेव सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह, गंगा सागर गुप्ता, त्रिलोक सिंह, माधुरी साहू एवं अंजली लोधी की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।