अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पड़ा सूखा पेड़, बयां कर रहा है अपनी पीड़ा – प्रशासन की अनदेखी जारी

WhatsApp Group Join Now

मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन रोड पर पड़ा सूखा पेड़, बयां कर रहा है अपनी पीड़ा – प्रशासन की अनदेखी जारी

मनेन्द्रगढ़। जिला एमसीबी रेलवे स्टेशन रोड पर एक वर्ष पूर्व आए आंधी-तूफान में गिरा एक विशालकाय पेड़ आज भी वहीं पड़ा है, जैसे कोई अपनी व्यथा को शब्दों के बिना भी दुनिया को बताने की कोशिश कर रहा हो। स्थानीय नागरिकों का कहना है कि यह पेड़ पिछले एक साल से इसी स्थिति में है, लेकिन न तो नगर पालिका और न ही रेलवे विभाग ने इसे हटाने की जहमत उठाई है

सूखा और जर्जर हो चुका यह पेड़ न सिर्फ रास्ते की शोभा बिगाड़ रहा है, बल्कि आने-जाने वाले राहगीरों के लिए भी खतरा बना हुआ है

स्थानीय लोगों की जुबानी, जैसे यह निर्जीव पेड़ खुद अपनी कहानी सुना रहा हो 

“मेरा क्या कसूर था? आंधी-तूफान में प्रकृति ने मेरा जीवन समाप्त कर दिया। लेकिन अब भी मैं यहीं लटका हूं, बेसहारा, बेजान। क्या मुझे कोई सुरक्षित स्थान नहीं दे सकता? क्या इस स्थिति में मैं अच्छा लगता हूं? कोई तो मेरी पीड़ा समझे, मुझे हटाए और मुझे शांति दे।”

इस संवेदनशील अपील को न सिर्फ एक पेड़ की पुकार मानना चाहिए, बल्कि यह प्रशासन के लिए एक चेतावनी भी है कि नागरिकों की मूलभूत सुरक्षा और स्वच्छता से जुड़े विषयों की अनदेखी कब तक की जाएगी?

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इस खबर के प्रकाशन के बाद जिम्मेदार विभाग हरकत में आते हैं या नहीं। पेड़ की आत्मा की शांति तो शायद तभी संभव होगी, जब उसे सम्मानपूर्वक हटाकर एक सुरक्षित स्थान दिया जाएगा।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment