रेत से भरे डंपर से टकराया तेज रफ्तार कंटेनर, केबिन में फंसा चालक
मुरैना। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सड़क दुर्घटना (Road Accident) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। इसी बीच मुरैना से फिर एक ऐसा ही मामला सामने आया है। जहां रेत से भरे डंपर में पीछे से आ रही तेज रफ्तार कंटेनर घुस गया।
इस हादसे में कंटेनर का चालक केबिन के अंदर फंस गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। घायल को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे 44 स्थित ओवर ब्रिज के पास की है। जहां तेज रफ्तार अनियंत्रित कंटेनर रेत से भरे डंपर के पीछे घुस गया। इस हादसे में कंटेनर का चालक केबिन के अंदर फंस गया।
हादसे के बाद कंटेनर आगे से पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते आधे घंटे तक नेशनल हाईवे 44 पर जाम लगा रहा, जिससे काफी देर तक यातायात प्रभावित रहा।