–ड्राइवर महा संगठन ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन,
ड्राइवर आयोग बनाने की मांग,
मनेन्द्रगढ़-सारथी समाज निरन्तर अपनी मांगों को लेकर शासन प्रशासन के पास जाता रहा है और अपने ज्ञापन के माध्यम से अपनी बात रखने का प्रयास करता रहा है,इसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगटन के जिला मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर इकाई के द्वारा आज पुनः अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है,
इनके द्वारा चैनपुर तिराहा से कलेक्टर कार्यालय तक रैली निकाली गई जिसमें सैकड़ों सारथी शामिल रहे,
इस संदर्भ में छत्तीसगढ़ ड्राइवर महा संगठन के जिलाध्यक्ष दीपक यादव ने बताया कि प्रदेश के आह्वन पर प्रदेश के सभी जिलों में प्रमुख तीन मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा गया है जिसमे पहली मांग में छत्तीसगढ़ में पूर्ण शराबबंदी हो,सारथी समाज के लिए ड्राइवर आयोग बनाया जाय व चालक वेलफेयर बोर्ड का निर्माण किया जाय, दीपक यादव ने बताया कि कई बार ड्राइवर महा संगठन ने इस संदर्भ में आवेदन किया किया है यदि अतिशीघ्र शासन इस दिशा में कोई ठोस पहल नहीं करती तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे,
उक्त कार्यक्रम में लालबाबू,रामकुमार, अकबर शाह,सूरज श्यामलाल, शिवरतन,ललित,जयराम लोधी,अजय,बुधराम,हनीफ खान,मनोज,मोहन,शोहेल,नारायण,नारायण,विष्णु,राजेश पांडेय,
मेन प्रताप,विनोद,जितेंद,दिनेश यादव,जगन्नाथ,रोशनलाल,विन्देश्वर सिंह,लालमन यादव,अनिल पनिका,राहुल सेन,दलप्रताप के साथ सैकड़ों सारथी शामिल हुए,


















