डंपर समेत नदी में गिरा चालक, मौके पर मौत, सड़क निर्माण कार्य के दौरान हुआ हादसा
रीवा। मध्य प्रदेश के रीवा के चोरहटा थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे में युवक की मौत हो गई। सड़क निर्माण कार्य में लगे डंपर सहित चालक नदी में जा गिरा जिससे उसकी मौत हो गई। परिजनों ने मौत का जिम्मेदार कंपनी को मानते हुए शव को सड़क में रखकर चक्का जाम लगा दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजवाया। वहीं परिजनों ने 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग की।
जानकारी के मुताबिक बेला सिलपरा बाईपास रिंगरोड का कार्य उदित इन्फ्रा कंपनी द्वारा किया जा रहा था। जिसमें मृतक रमेश यादव डंपर चालक के तौर पर कार्य करता था।
आज दोपहर वह डंपर में बालू लोड कर निर्माणाधीन स्थान पर जा रहा था। जहां खराब सड़क की वजह से डंपर अनियंत्रित होकर बगल से गुजर रही नदी में जा गिरा और चालक अंदर ही फंसा रह गया जिससे उसकी मौत हो गई।
मौके पर मौजूद अन्य कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि अगर समय रहते जेसीबी की मदद से डंपर को बाहर निकाला जाता तो चालक बच जाता। लेकिन मौके पर उपस्थित कंपनी के जीएम ने जे.सी.बी. मशीन चालक को ऐसा करने से मना कर दिया।