अनूपपुर जबलपुर इंदौर भोपाल मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी बैकुंठपुर रायपुर

अबूझमाड़ मुठभेड़ में DRG जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, 2010 और 17 में लूटी गई AK-47 समेत भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार किए बरामद

WhatsApp Group Join Now

अबूझमाड़ मुठभेड़ में DRG जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, 2010 और 17 में लूटी गई AK-47 समेत भारी मात्रा में अत्याधुनिक हथियार किए बरामद

सुकमा। नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के सबसे सुरक्षित माने जाने वाले अड्डे पर सुरक्षा बलों ने बीते दिनों अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। इस ऐतिहासिक मुठभेड़ में कुल 27 नक्सली मारे गए हैं, जिनमें 10 करोड़ के इनामी और बहुचर्चित माओवादी नेता बसव राजू उर्फ केशव राव भी शामिल हैं। DRG जवानों ने मुठभेड़ के बाद तलाशी अभियान में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए। बरामद हथियारों में वे राइफलें भी शामिल हैं जो 2010 के ताड़मेटला (दंतेवाड़ा), 2010 गवादि (नारायणपुर) और 2017 बुरकापाल (सुकमा) हमलों के दौरान नक्सलियों द्वारा लूटी गई थीं।

गौरतलब है कि इस भीषण मुठभेड़ में नक्सल संगठन के शीर्ष नेता और महासचिव नामबाला केशव राव उर्फ बसवराजु समेत 27 सशस्त्र नक्सलियों को ढेर कर दिया गया। बसव राजु पर छत्तीसगढ़ सरकार ने इनाम घोषित कर रखा था, वहीं अन्य राज्यों और केंद्रीय एजेंसियों ने भी उस पर कुल मिलाकर 10 करोड़ का इनाम घोषित घोषित किया।

बसव राजु के अलावा मारे गए नक्सलियों में 1 महासचिव/पोलित ब्यूरो सदस्य, 1 दक्षिण सब जोनल ब्यूरो प्रमुख, 4 क्षेत्रीय सचिव, 3 प्लाटून कमांडर, पीएलजीए कंपनी नंबर-7 के 18 सदस्य शामिल हैं। छत्तीसगढ़ सरकार ने मारे गए इन नक्सलियों पर कुल ₹3.33 करोड़ का इनाम घोषित किया था।

खबरों को शेयर कीजिए। धन्यवाद

Leave a Comment